विजन
शहरी गरीबी, स्लम, आवास, निर्माण और शहरीकरण सम्बन्धी अन्य सांख्यिकी के संग्रहण, परितुलन, संकलन, सूचना एवं विश्लेषण से सम्बन्धित मामलों के संबंध में राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट ज्ञान-केन्द्र के रूप में उभरना।
मिशन
राष्ट्री य भवन निर्माण संगठन (एनबीओ) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय का अधीनस्था कार्यालय है एवं इसे देश में आवास एवं भवन निर्माण क्रियाकलापों संबंधी सांख्यिकीय सूचना को उचित आधार आंकडों, प्रंबध सूचना प्रणाली एवं ज्ञान
कोष सहित संकलित करने, तालिकाबद्ध करने और प्रसार करने का कार्य सौंपा गया है जिससे मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं में सहयोग किया जा सके।
जारी करने की तिथि : 02/02/2022
अगली समीक्षा : 01/02/2023