विविध स्रोतों से एकत्र आंकड़ों के आधार पर एनबीओ विभिन्न प्रकाशन निकालता है। एनबीओ के प्रमुख प्रकाशन है:
भारत में शहरीकरण और गरीबी – एक सांख्यिकीय संग्रह -2010
इस प्रकाशन में शहरी गरीबी सम्बन्धी सांख्यिकी पर महत्वपूर्ण सूचना निहित है।यह शहरीकरण के रूझान और पद्धतियों, शहरी गरीबी, शहरी अनौपचारिक क्षेत्रों औऱ स्लमों पर महत्वपूर्ण आंकड़े उपलब्ध कराता है।
भारत में आवास - एक सांख्यिकीय संग्रह -2011:
इस प्रकाशन में भारतीय जनगणना, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन, राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन एवं अन्य स्रोतों से, आवासीय परिस्थितियों और आवासीय सुविधाओं पर लाभप्रद सूचना एकल दस्तावेज के रूप में उपलब्ध कराई गई है।
भवन निर्माण सामग्री मूल्य (एक सांख्यिकीय संग्रह -2012) एवं निर्माण श्रमिकों की मजदूरियां (एक सांख्यिकीय संग्रह -2012):
प्रकाशन हेतु आंकड़े हर तिमाही पर राज्य सरकार द्वारा एनबीओ के माध्यम से तीन टियर योजना के तहत एकत्र किए जाते हैं। इस प्रकाशन में देश भर में फैले चुने हुए केन्द्रों के संदर्भ में चयनित भवन निर्माण सामग्री और श्रम की दरों
पर आंकड़े निहित हैं। किसी विशेष वर्ष के लिए चार तिमाहियों के आंकड़ो अलग से प्रस्तुत किए जाते हैं। मूल्यों की भिन्नताओं का तुलनात्मक चित्र प्रस्तुत करने के लिए मजदूरी दरों के वार्षिक औसत मूल्य और पूर्ववर्ती वर्षों की
मजदूरी दरें भी दी गई हैं। यह प्रकाशन आवास उपलब्ध कराने या इससे सम्बन्धित अन्य सेवाओं से जुड़ी सार्वजनिक क्षेत्रीय एजेंसियों, व्यक्तियों,बिल्डरों, सम्बन्धित शोधों से जुड़े लोगों, अचल सम्पत्ति से जुड़े लोगों के लिए लाभप्रद
है, इससे उन्हें परियोजना की संभावित लागत का मूल्यांकन करने में सहायता मिलती हैँ।
स्लम सांख्यिकी/जनगणना पर समिति का प्रतिवेदन :
स्लम की परिभाषा के अध्ययन एवं वर्तमान उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर समस्त देश में शहरी स्लम जनसंख्या के आकलन हेतु, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा डा. प्रणव सेन, प्रमुख सलाहकार, योजना आयोग (पूर्व सचिव, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम
कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकारकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी।समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत कर दी है एवं सरकार ने इसे अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
शहरी आवासीय कमी के आकलन पर तकनीकी समूह (2012-17):
शहरी आवासीय कमी के आकलन पर तकनीकी समूह का गठन आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रोफेसर अमिताभ कुंडु, स्कूल आफ सोशल साइंस,जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विश्वविद्य़ालय के डीन की अध्यक्षता में किया गया जिससे 12वीं पंचवर्षीय
योजना के शुरुआत में देश में आवास की कमी का अनुमान और 12वीं योजना अवधि के दौरान कुल आवासीय इकाई की आवश्यकता का अनुमान किया गया तैयार की गई रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत की जा चुकी है।